जब तुम्हारी तलाश हद से गुज़र जाती है
तब मुझे अपनी गुमशुदगी नज़र आती है
घेर लेती है रात सियाह तसव्वुर बन कर
चांदनी कांच के टूटे हुए ख्वाबों सी बिखर जाती है
मेरा नादान सा दिल और ज़माने भर का मलाल
ओढ़ कर याद तुम्हारी, ये फिकर आती है
जलते पेड़ों में हवाओं के आशियाने थे
देखिये आग ये बुझती है कि बिखर जाती है
तब मुझे अपनी गुमशुदगी नज़र आती है
घेर लेती है रात सियाह तसव्वुर बन कर
चांदनी कांच के टूटे हुए ख्वाबों सी बिखर जाती है
मेरा नादान सा दिल और ज़माने भर का मलाल
ओढ़ कर याद तुम्हारी, ये फिकर आती है
जलते पेड़ों में हवाओं के आशियाने थे
देखिये आग ये बुझती है कि बिखर जाती है